नई दिल्ली। व्यंग्य यात्रा सम्मान का एलान कर दिया गया है। यह सम्मान व्यंग्यकार रवींद्रनाथ त्यागी के जन्मदिन (नौ मई) पर हर साल लेखकों को दिया जाता है। व्यंग्य यात्रा की ओर से यह सम्मान दिया जाता है। घोषणा के मुताबिक इस बार ‘व्यंग्य यात्रा रवींद्रनाथ त्यागी स्मृति शीर्ष सम्मान’ सुरेश कांत और अरविंद तिवारी को मिलेगा। सम्मान स्वरूप इसमें 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। सम्मान समारोह दिल्ली में हिंदी भवन में आयोजित होगा।
व्यंग्य यात्रा रवींद्रनाथ त्यागी स्मृति सोपान सम्मान’ इस बार अनूप मणि तिवारी को देने की घोषणा की गई है। इस सम्मान के अंतर्गत लेखक को 11 हजार रुपए की राशि दी जाती है। जबकि हिंदी व्यंग्य में नारी चेतना को स्वर देने के लिए ‘व्यंग्य यात्रा शारदा त्यागी स्मृति सम्मान’ विभा रानी को प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के अंतर्गत 15 हजार रुपए की राशि दी जाती है।
इस बार व्यंग्य यात्रा की दो दशक की यात्रा पर व्यंग्य आलोचना को समृद्ध करने वाले चिंतकों के योगदान को सामने रखने के लिए ‘व्यंग्य यात्रा व्यंग्य चिंतक सम्मान’ प्रारंभ किया जा रहा है। पहली बार यह सम्मान गौतम सान्याल को दिया जा रहा है। इस सम्मान के तहत 15 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।