साहित्य डेस्क
नई दिल्ली। सिंगापुर में 13 से 15 सितंबर के बीच क्षेत्रीय सम्मेलन होगा। इसे सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का भाषा अध्ययन केंद्र और भारतीय उच्चायोग मिल कर आयोजित करेंगे।
भाषा अध्ययन केंद्र की संध्या सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन में कई शोधकर्ता, भाषाविद और पेशेवर हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का विषय है- दक्षिण पूर्व एशिया में हिंदी : विकास की नवीन दिशाएं। उन्होंने कहा कि विरासत भाषा के रूप में हिंदी के वर्तमान और भविष्य एवं प्रवासी भारतीयों के बीच हिंदी साहित्य पर चर्चा की जाएगी।
विदेशी भाषा शिक्षण केंद्र में हिंदी और तमिल भाषा कार्यक्रम की प्रमुख संध्या सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन प्रतिभागियों को हिंदी भाषा, साहित्य और संबंधित क्षेत्रों में नए शोध प्रस्तुत करने के लिए एक मंच देगा। हिंदी पर इस आयोजन से दक्षिण पूर्व एशिया में हिंदी के विकास पर केंद्रित कार्यशाला और सम्मेलन करने के रास्ते खुलेंगे।