जासूस डेस्क
नई दिल्ली। क्या जेम्स बांड थक गया है। इधर कुछ सालों में उसकी कोई फिल्म नहीं आई। क्या वह अपना किरदार अब सचमुच नहीं निभाना चाहता। इस ऐतिहासिक किरदार की भूमिका निभा चुके डेनियल क्रेग को दर्शक किसी अगली फिल्म में देख पाएंगे या नहीं, किसी को नहीं मालूम। यों डेनियल भी चाहते हैं कि अब कोई और अभिनेता जेम्स की भूमिका निभाए। आठ साल पहले आई उनकी आखिरी फिल्म ‘स्पेक्टर’ थी, जिसको दर्शकों ने सराहा था। इससे पहले वे ‘कसीनो रॉयल’, ‘क्वॉटंम आफ सोलेस’ और ‘स्काईफाल’ में भूमिका निभा चुके थे।

क्या वजह है कि डेनियल अब बेहद तेज रफ्तार और एक्शन वाली फिल्म नहीं करना चाहते। उन्होंने खुद बताया है कि वे थक चुके हैं। बांड के रूप में जितना बेहतर किरदार निभा चुके हैं उससे आगे अब नहीं कर सकते। दूसरी वजह उन्होंने घुटनों में चोट बताई। उनके इस फैसले से फिल्म निर्माता-निर्देशक से लेकर एमजीएम स्टूडियो ने निराशा जताई। डेनियल ने एक के बाद एक पांच फिल्मों में जिस तरह अभिनय किया उससे फिल्म निर्माताओं को लगता था कि जेम्स शृंखला की छठी फिल्म बड़ा कारोबार करेगी। पर क्या ऐसा होगा?

बड़ी पेशकश भी मंजूर नहीं
जीवन में ऐसा दौर आता है जब आप काम करते हुए थक जाते हैं। आप कितने स्वस्थ हों मगर एक समय के बाद शरीर जवाब देने लगता है। डेनियल क्रेग के साथ ऐसा ही हुआ। घुटनों में चोट के बाद उन्होंने तय कर लिया कि अब बहुत काम कर लिया। बावजूद इसके उन्हें मनाने की कोशिशें हुर्इं। एमजीएम स्टूडियो को लगता था कि अगर डेनियल को बड़ी रकम की पेशकश की जाए, तो शायद वे तैयार हो जाएं। आपको जान कर आश्चर्य होगा कि उन्हें 6.8 करोड़ पाउंड यानी 668 करोड़ रुपए देने की बात कही गई। हालांकि इस बीच यह खबर भी आई कि सोनी स्टूडियो ने एक कदम आगे जाकर डेनियल को इस भूमिका के लिए एक हजार करोड़ की पेशकश की गई। मगर डेनियल को यह भारी-भरकम राशि भी नहीं लुभा रही।

अब ऐसे में क्या हो। लिहाजा जेम्स बांड के किरदार को निभाने के लिए फिल्म निर्माता टॉम हिडलेप्टन के नाम पर विचार कर रहे हैं। पायलट और प्रिंस जैसे किरदार निभा चुके टॉम क्या डेनियल की तरह जेम्स बांड की भूमिका से न्याय कर पाएंगे, यह बड़ा सवाल है। क्या उतनी ही राशि दी जाएगी, जितनी डेनियल को पेशकश की गई। यह जानने की सबको उत्सुकता है।

सबसे पहले फिल्म ‘डॉ. नो’ में जेम्स बांड सामने आया था। सितंबर 2022 में अगर जेम्स को आपने याद किया हो तो यह किरदार साठ साल का हो गया था। अब हम 2023 भी पार कर चुके हैं। अगर जेम्स बांड के वास्तविक किरदार के रूप में देखें तो साठ पार अभिनेता को यह मौका नहीं दिया जा सकता। वैसे कोई भी जेम्स बांड 40 साल से ऊपर का नहीं रहा। यानी वह युवा होने के साथ बेहद अनुभवी जासूस है। मगर वह अभी रिटायर नहीं हुआ है।

फिल्म निर्माता किसी अंगेरज अभिनेता को ही लेना चाहते हैं। क्योंकि जेम्स बांड ब्रिटिश खुफिया एजंसी एमआई-6 का जासूस है। जाहिर है कि अंग्रेज अभिनेता ही होना चाहिए।  इसलिए डेनियल भी अगर 53 साल पार कर गए तो क्या, फिल्म निर्माताओं को उन्हें फिर से मनाना चाहिए। चाहे वे कितना इनकार करें। बेशक डेनियल थोड़ विराम ले लें। फिल्म निर्माताओं का मानना है कि हम किसी बेहद युवा नेता को जेम्स बांड नहीं बना सकते। उसमें शॉन कॉनरी या डेनियल क्रेग जैसी मर्दानगी भी झलकनी चाहिए। बांड का अगला अवतार किस रूप में आएंगा, यह अभी किसी को पता नहीं। 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *