-अनुभूति गुप्ता
मासूम चिड़िया को
नोचना चाहती है चील,
क्योंकि उसके लिए
इतना आसान शिकार नहीं।
वो जानती है-
चिड़िया की उड़ान का विज्ञान
इसलिए नोचना प्रवृत्ति का
अहम हिस्सा है चील का।
टुकड़ों में मुंह को
जकड़ लेंगी और
खा लेंगी वह
कोमल शाकाहारी मन, कुछ मिनटों में।