समाचार डेस्क
नई दिल्ली। वैसे तो हिंदी सिनेमा में कई जासूसी फिल्में बनी हैं। इनमें कई हिट रहीं। बालीवुड से निकल कर कई जासूसी किरदारों ने ओटीटी मंच पर भी अपना जलवा दिखाया। कई ओटीटी फिल्में दो तीन सालों से चर्चा में हैं। कई बड़े और और कम चर्चित अभिनेताओं ने भी इसमें काम किया है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि चर्चित निर्माता और निर्देशक एक जासूसी फिल्म बनाने जा रहे हैं। कहा गया है कि यह एक स्पाई कामेडी होगी।
करण की इस फिल्म में कौन होगा मुख्य किरदार? खबरों के मुताबिक आयुष्मान खुराना हो सकते हैं मुख्य किरदार। इस जासूसी कामेडी में जासूस का किरदार निभा सकते हैं। इसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे। कहा जा रहा है कि करण जौहर इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ करेंगे। इस जासूसी फिल्म के लिए अभी किसी अभिनेत्री का नाम सामने नहीं आया है। मगर किसी अभिनेत्री को तय कर लिए जाने की बात सामने आई है। संभवत: इस फिल्म में सारा अली दिख सकती हैं।
जासूसी कथानक पर आधारित इस फिल्म की पटकथा तैयार है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। करण जौहर इस फिल्म को लेकर उत्साहित बताए जा रहे हैं।