नई दिल्ली। दुनिया की तमाम सुरक्षा एजंसियां बहुत छानबीन और तमाम परीक्षाएं लेने के बाद जासूसों की भर्ती करती हैं। मगर कई जासूस न केवल अपने नियोक्ता का भरोसा तोड़ते हैं बल्कि वे देश से भी गद्दारी करने लगते हैं। इन देशद्रोही जासूसों की सूची बहुत लंबी है। प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर अब तक ऐसे कई जासूस हुए जिन्होंने अपने देश को धोखा देकर गोपनीय दस्तावेज चुराए और दूसरे देशों को इसलिए बेच दिए ताकि वे विलासी जीवन जी सकें। ऐसे ही जासूसों की सूची सेबेस्टियन डाल्के का नाम शामिल हो गया है। उसे 21 साल की सजा सुनाई गई है।
अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा का एक कर्मचारी सेबेस्टियन को एफबीआई ने हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस शातिर जासूस को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। सेबेस्टियन जिस जासूस को गोपनीय जानकारी बेच रहा था, वह कोई और नहीं एफबीआई का एजंट था। बताते हैं कि अमेरिका का यह पूर्व जासूस एनएसए में साइबर विशेषज्ञ था। वह इस एजंसी में नौकरी मिलने के बाद से जासूसी करने लगा था। हालांकि एजंसी में उसको अहम जिम्मेदारी मिली हुई थी। इसी कारण उसके पास खास गोपनीय जानकारियां रहती थीं।
हैरत की बात है कि इस जासूस ने अमेरिका की खुफिया एजंसी में महज चार हफ्ते ही ड्यूटी की। फिर उसने परिवार संबंधी कुछ दिक्कतों का हवाला देते हुए 2022 जून को नौकरी थोड़ दी। जितने दिनों सेबेस्टियन ने काम किया, उतने दिनों में ही उसने वह दस्तावेज चुरा कर रूस के लिए जासूसी करने लगा।
हालांकि एफबीआई को इसकी भनक मिल गई। पुलिस सेबेस्टियन के पीछे लगी थी। आरोपी कई गोपनीय दस्तावेज चुरा चुका था। एनएसए में काम करने के दौरान उसने गोपनीय दस्तावेज प्रिंट करा कर अपने पास रख चुका था। इसी बीच उसने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया था। वह एजंसी छोड़ने के बाद खुल कर जासूसी करने लगा। हाल-फिलहाल वह एक दस्तावेज 85 हजार डॉलर में बेचने के लिए एक रूसी एजंट के संपर्क में था। मगर यहीं वह गच्चा खा गया। क्योंकि जिस एजंट से सेबेस्टियन सौदेबाजी कर रहा था, वह दरअसल एफबीआई एजंट था।
आखिरकार सेबेस्टियन डाल्के को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला अदालत में गया। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गोपनीय जानकारी दूसरे देश को देने की कोशिश के छह मामलों में दोषी ठहराया। अटार्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की रक्षा की शपथ ली, वही किसी और के लिए जासूसी करने लगा। गारलैंड ने चेताया कि जो भी हमारे देश के साथ विश्वासघात करेगा, उसे कड़ी सजा मिलेगी। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने पिछले दिनों से सेबेस्टियन डाल्के को 21 साल से अधिक की सजा दिलाई।