नई दिल्ली। एलन मस्क प्राय: चर्चा में रहते हैं। उनकी कंपनी भी पिछले दिनों सबकी जुबान पर रही। मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कारों और रोबोट को लेकर दुनिया में छाए हुए हैं। बिना चालक वाली कारें भी वे ला रहे हैं। अब उनकी कंपनी स्पेस एक्स अमेरिका के लिए जासूसी उपग्रह बनाने जा रही है। ये उपग्रह धरती के करीब होंगे। इससे जमीन पर अमेरिकी सैनिकों को कई तरह की मदद मिलेगी। इन उपग्रहों के बारे में कहा जा रहा है कि ये लक्ष्य का पता लगा कर संबंधित तमाम आंकड़े अमेरिकी खुफिया अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।

एलन मस्क इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए विख्यात हैं। उनकी कंपनी टेस्ला कई देशों में यहां तक कि चीन में भी अपने पैर पसारने जा रही है। उसके लक्ष्य में भारत भी है। अब नई खबर यह है कि मस्क की कंपनी स्पेस एक्स अमेरिकी खुफिया एजंसी के लिए कई जासूसी उपग्रहों का निर्माण करने जा रही है। इसके लिए उसे कुछ साल पहले 1.8 डालर का ठेका मिला था। स्पेस एक्स अमेरिका के लिए बेहतरीन जासूसी उपग्रह तैयार कर रही है। ये धरती के करीब आकर तस्वीरें लेंगे। इससे अमेरिकी जासूसी निगरानी और सक्षम होगी। जासूसी उपग्रहों का पूरा नेटवर्क स्पेसएक्स की स्टार शील्ड यूनिट तैयार करेगी। माना जा रहा है कि पेंटागन ने उस पर भरोसा किया है।

एलन मस्क की ओर से अमेरिका के लिए बनाए जा रहे ये उपग्रह बेहद कारगर साबित होंगे। बताया जा रहा है कि भविष्य में मस्क अमेरिका के बीच कोई मतभेद नहीं उभरा तो अमेरिकी खुफिया तंत्र मजबूत होगा और अपने लक्ष्य को भेदने में और सशक्त होगा।

दूसरी ओर एलन मस्क की कंपनी ने दूसरे देशों में भी अपना कारोबार बढ़ाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्टारलिंक कई देशों में उपग्रह आधारित इटंरनेट सेवा शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। अमेरिका सहित कई देशों में उसकी सेवाएं शुरू भी हो गई है। कुछ समय पहले स्पेस एक्स ने केवल छह घंटे के अंतराल में दो बार कई उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे। पहली बार में 23 स्टारलिंक उपग्रह अंतरिक्ष के निचले हिस्से में पहुंचा दिए गए। दूसरी बार में भी इतने ही उपग्रह भेजे गए। ये सभी सैटेलाइट फलोरिडा के कैप कैनावेरल अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किए गए।

यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि दुनिया की बड़ी ई कामर्स कंपनियों में शुमार एमेजन भी इंटरनेट सेवा उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रही है। उसकी प्रोजेक्ट कूपर इकाई स्पेसएक्स और उस जैसी कंपनियों को चुनौती दे सकती है। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में अब प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है।  

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *