नई दिल्ली, 12 मई । रवा राजपूतों पर लिखी पुस्तक ‘रवा राजपूतों का प्रामाणिक इतिहास’ का विमोचन पिछले दिनों दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम में रवा राजपूत समाज के वरिष्ठ लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के संचालक अजय कालड़ा ने बताया कि विमोचन के दौरान मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत और दिल्ली के राजपूत समाज के लोगों ने शिरकत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षाविद् प्रहलाद सिंह और डॉ शिवानंद मोघा ने पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए सिंह ने कहा कि इसके लेखक और पत्रकार ईश्वर पाल सिंह ने रवा राजपूत समाज के अनसुने सेनानियों पर प्रकाश डाल कर समाज में उन्हें नई पहचान दी है। डा. मोघा ने बताया कि रवा राजपूत समाज के सेनानियों ठाकुर गंगा बिशन सिंह, खुशी राम और शंकर लाल आदि ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।

कार्यक्रम में रवा राजपूत धर्मशाला शुक्रताल के अध्यक्ष रामकिशोर ने भी किताब में वर्णित राजपूतों के इतिहास पर प्रकाश डाला। समारोह में दिनेश सिंह, जलदीप और मदन सिंह अजय भाटिया मौजूद रहे। लेखक ईश्वर पाल सिंह की पुस्तक में रवा राजपूतों का प्रामाणिक इतिहास है। इसमें उन्होंने विशद वर्णन किया है।  

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *