जासूस डेस्क
नई दिल्ली। जर्मनी में जासूसी करते तीन लोगों को गिरफ्तार में किया गया है। इन पर आरोप है कि वे एक विदेशी खुफिया एजंसी के लिए जासूसी कर रहे थे। संदेह है कि ये लोग एक यूक्रेनी नागरिक के बारे में कुछ जानकारियां जुटा रहे थे। जर्मनी की जांच एजंसी ने कहा है कि इन तीनों संदिग्ध लोगों को पिछले दिनों फ्रैंकफर्ट से पकड़ा गया। इनकी पहचान अर्मेनियाई नागरिक वरगेस आई, रूसी नागरिक अरमान एस. और एक अन्य व्यक्ति रॉबर्ट ए के रूप में की गई। जर्मनी में गोपनीयता नियमों के कारण उनके पूरे नाम नहीं जारी किए गए।
फिलहाल स्थानीय अदालत के न्यायाधीश ने उन्हें खुफिया सेवा के लिए काम करने के कारण हिरासत में रखने का आदेश दिया है। हालांकि अभियोजकों ने यह नहीं बताया कि तीनों ने किस देश की खुफिया एजंसी के लिए जासूसी की है। उन्होंने यह जरूर बताया कि इन संदिग्धों को जर्मनी में यूक्रेन के एक नागरिक के बारे में जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया था। इन सभी की पहचान उन्होंने उजागर नहीं की है।
बताया गया कि ये सभी आरोपी यूक्रेन के उस नागरिक की तलाश में फ्रैंकफर्ट के एक कैफे में पहुंचे थे, मगर वहां वह नहीं मिला। इन तीनों की संदिग्ध गतिविधियों के कारण जर्मनी की सुरक्षा एजंसी ने गिरफ्तार कर लिया।