जासूस डेस्क
नई दिल्ली। रक्षा सूचनाएं लीक करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है। यह मामला 2021 का है। एनआईए ने भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों की जासूसी करने और पाकिस्तान से पैसे लेने वाले संदिग्धों के दो ठिकानों पर पिछले दिनों छापे मारे। इस छापे में मोबाइल फोन और दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। बता दें कि साल 2021 में 12 जनवरी को काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
रक्षा सूचनाएं लीक होने के इस मामले को एनआईए ने पिछले साल जून में अपने हाथ में लिया था और 19 जुलाई को फरार हुए एक पाकिस्तानी सहित दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए थे। इसके कुछ अंतराल बाद एक पाकिस्तानी नागरिक सहित तीन अन्य के खिलाफ दो और चार्जशीट दाखिल की गई थी। इसी मामले में एनआईए ने पिछले दिनों महाराष्ट्र और गुजरात में छापे मारे। विशाखापत्तनम में की गई पाकिस्तान की यह जासूसी सुर्खियों में रही थी।
राष्ट्रीय जांच एजंसी की पड़ताल में पता चला कि पाकिस्तानी नागरिकों ने जासूसी रैकेट में गिरफ्तार आरोपियों के साथ सहयोग किया और उनके साथ मिल कर भारत में आतंकवादी हिंसा फैलाने की साजिश रची। इस साजिश के क्रम में भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील और महत्त्वपूर्ण जानकारी लीक की जा रही थी। (मीडिया में आई खबरों पर आधारित)