जासूस डेस्क
नई दिल्ली। क्या देश में राजनीतिक जासूसी का एक और दौर शुरू हो गया है? पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उनके फोन की जासूसी हो रही है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखे आरोप लगाए। इस आरोप के साथ देश के दो मुख्य राष्ट्रीय दलों में जुबानी जंग तेज होने के आसार हैं। वेणुगोपाल ने अपने आरोप को साबित करने के लिए अपने मोबाइल फोन की कंपनी की ओर से मिले अलर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है।
कांग्रेस नेता ने बीते शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था और वहीं से उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल से संबंधित कंपनी ने इस बारे में सजग किया है। उन्होंने साझा किए स्क्रीनशॉट के साथ आरोप लगाया कि उनके फोन को स्पाईवेयर का शिकार बनाया जा रहा है। उनके मोबाइल को कहीं से हैक किया जा रहा है।
इस जानकारी के साथ वेणुगोपाल ने कहा कि वे इस असंवैधानिक कृत्य का कड़ा विरोध करेंगे। उन्होंने यहां तक लिखा कि यह सरकार असंवैधानिक तरीके से कार्य कर रही है और राजनीतिक विरोधियों की निजता का हनन कर रही है।
कांग्रेस महासचिव ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री को भी घेरा और लिखा-मेरे फोन पर अपना पसंदीदा दुर्भाग्यपूर्ण स्पाइवेयर भेजने के लिए धन्यवाद। दरअसल, वेणुगोपाल ने मोबाइल कंपनी के एक संदेश का स्क्रीनशॉट साझा किया है। इसमें बताया गया है कि मोबाइल कंपनी ने उन्हें 30 अक्तूबर 2023 को एक अधिसूचना भेजी थी। इसमें उन्हें बताया गया कि उनके डिवाइस पर एक और हमला हुआ है। यानी यह दोहराई गई सूचना नहीं थी।
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा है कि मोबाइल कंपनी को मालूम है कि उनके डिवाइस को भाड़े के स्पाईवेयर से निशाना बनाया गया। यह उनके फोन आईडी से जुड़े मोबाइल फोन को दूर से हैक करने का प्रयास करता है। वेणुगोपाल का यहां तक कहना है कि खासतौर से इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि आप कौन हैं और क्या करते हैं।