जासूस डेस्क
नई दिल्ली। अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव वेणुगोपाल ने आरोप लगाया था कि उनके मोबाइल फोन की जासूसी हो रही है। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐसा ही आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एप्पल की ओर से उन्हें उनके मोबाइल की जासूसी की आशंका वाला अलर्ट का मैसेज मिला है। पटवारी की ओर से प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि पेगासस के जरिए मोबाइल हैक किया जा रहा है। हमारे नेताओं की जासूसी हो रही है।
भोपाल से आई खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से नेताओं के प्रतिनिधि साइबर सेल दफ्तर गए और वहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से शिकायत की। इस शिकायत में कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के फोन को हैक किया गया है। शिकायत में कांग्रेस नेताओं ने पेगासस का जिक्र किया है। इसमें पटवारी के फोन में स्पाई वायरस छोड़ने की बात कही गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने इस संबंध में कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस के नेता मुकेश नायक ने मोबाइल फोन हैक करने में पेगासस का इस्तेमाल किया गया है। उनका आरोप है कि यह पेगासस ही है जिससे पटवारी के फोन में स्पाई वायरस डाला गया है। बता दें कि पेगासस से जासूसी और फोन हैक किए जाने के ये मामले कोई पहली बार सामने नहीं आए हैं। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया। इस संबंध में अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। इसकी जांच करने का भरोसा मिला है। कांग्रेस ने इस तरह की घटनाओं को एक राजनीतिक साजिश बताया है।