जासूस डेस्क
नई दिल्ली। आखिर नेपाल में चीन की इतनी दिलचस्पी क्यों है? क्या वह हमारे पड़ोसी देश में अपनी जड़ें गहरी कर भारत पर नजर रखना चाहता है। ऐसा वह अक्सर करता है। इस बार उसने नेपाल में 2जी और 3जी मोबाइल टॉवरों को 4जी में बदलने के लिए पहल की है। चीन ने उत्तराखंड की सीमा से सटे नेपाल के चार जिलों में कोई 61 टॉवरों को अद्यतन किया है।

ऐसी खबरें आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजंसियां सतर्क हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चीन की यह हरकत जासूसी के लिए हैं। हालांकि इसका जवाब देने की तैयारी है। सीमा से सटे नेपाली गांवों में मोबाइल टॉवरों को अपग्रेड किया जाना सामान्य बात नहीं है। अब नेपाल की सीमा से सटे जिलों की पुलिस से रिपोर्ट मंगाई जा रही है। इस संबंध में जिला पुलिस को पत्र लिख कर जानकारी मांगी गई है।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में सीमा से सटे कंचनपुर, बेतडी, डडेलधुरा और धार्चुला जिले में करीब सौ टॉवर हैं। इनमें से 61 मोबाइल टॉवरों को चीन की एक कंपनी ने 4जी में बदल दिया है। दरअसल, उत्तराखंड के गांवों में नेपाल के मोबाइल नेटवर्क काम करते हैं। इसकी वजह यह है कि नेपाल की सीमा से सटे भारतीय गांवों में हमारी दूरसंचार कंपनियों के टॉवर के नेटवर्क ठीक से काम नहीं करते। इसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं। वे जो भी कॉल करते हैं वह नेपाली नंबर का होता जिसका ब्योरा पुलिस को नहीं मिल पाता है।

इस संबंध में कई बार पत्र व्यवहार हुआ। मगर समस्या दूर नहीं हुई। हालांकि उत्तराखंड के गांवों में भारतीय मोबाइल नेटवर्क की पहुंच बढ़ रही है।    

तस्वीर : सांकेतिक और प्रतीकात्मक 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *