जासूस डेस्क
नई दिल्ली। दुनिया भर में कई देशों के बीच तनातनी के कारण एक दूसरे की खूब जासूसी हो रही है। चीन और रूस की जासूसी से चौकन्ने ब्रिटेन ने अब अपना खुफिया नेटवर्क मजबूत करना शुरू कर दिया है। इस बार उसकी पुख्ता तैयारी है। ब्रिटेन ने अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा है। कहा जा रहा है कि यह उपग्रह रूस के लिए खतरा है। खबरों के मुताबिक ब्रिटेन  का यह जासूसी उपग्रह पूरी दुनिया के कई देशों पर नजर रखेगा। इस उपग्रह का नाम टाइचे है।

यह पहला अवसर है जब ब्रिटेन ने अपना खुफिया सैटेलाइट मुस्तैद किया है। बताया गया है कि यह उपग्रह ब्रिटेन की खुफिया, निगरानी और टोही क्षमता का विकास करेगा। उसके सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेगा। यह ब्रिटेन के अंतरिक्ष कमांड का पहला उपग्रह है। यह पृथ्वी की सतह की तस्वीरें ले सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि चूंकि ब्रिटेन यूक्रेन का समर्थन करता है इसलिए उसका उपग्रह रूसी राष्ट्रपति के लिए झटका है। क्योंकि यह उपग्रह जाहिर तौर पर रूस की जासूसी करेगा।

इस नए उपग्रह से ब्रिटेन का आत्मविश्वास बढ़ा है। संभावना जताई जा रही है कि वह कुछ और उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजेगा। फिलहाल टाइचे ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के अंतरिक्ष कार्यक्रम का महत्त्वपूर्ण उपग्रह है। यह अगले सात साल तक बुनियादी आधार तैयार करेगा। यह पूरी तरह रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व में है। खबरों के मुताबिक सैन्य उपग्रह टाइचे पृथ्वी से पांच सौ किलोमीटर की ऊंचाई पर दुनिया के चक्कर लगाएगा। यह पांच साल तक काम करेगा। वैसे ब्रिटेन अंतरिक्ष से निगरानी के मामले में अब तक अमेरिका पर निर्भर रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *