साहित्य डेस्क
नई दिल्ली। मशहूर नाट्य समीक्षक डॉ. जयदेव तनेजा को इस साल का ‘कारवां-ए-हबीब तनवीर सम्मान’ देने का निर्णय किया गया है। जाने-माने रंगकर्मी अरविंद गौड़ के मुताबिक इस साल की चयन समिति में रंगकर्मी अनामिका हक्सर संस्कृतिकर्मी राजेश कुमार, कहानीकार गीताश्री फिल्मकार उपेंद्र सूद, अभिनेता अमिताभ श्रीवास्तव एवं रामचंद्र सिंह ने डॉ. जयदेव के नाम का चयन किया। यह सम्मान सांस्कृतिक और वैचारिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए और साहित्य, समाज, संस्कृति तथा समाज में योगदान के लिए किसी एक शख्सियत को ‘कारवां-ए-हबीब तनवीर सम्मान’दिया जाता है।
यह सम्मान सुप्रसिद्ध रंगकर्मी और नाट्य निर्देशक हबीब तनवीर की समृति में हर साल दिया जाता है। बता दें कि डॉ. जयदेव तनेजा ने रंगमंच और हिंदी नाटक से जुड़ी तीन पीढ़ियों को अपनी आलोचना से समृद्ध किया है। डॉ. तनेजा ने रंगमंच पर कई पुस्तकें लिखी हैं। इसके अलावा उन्होंने नाटकों पर अनेकानेक आलेख लिखे हैं। हबीब तनवीर की याद में दिया जाने वाला यह सम्मान इससे पहले अनामिका हक्सर, प्रसन्ना, उषा गांगुली, रामगोपाल बजाज, राजेश कुमार और भानु भारती को दिया जा चुका है।