जासूस डेस्क
नई दिल्ली। चीन दूसरे देशों खासकर पड़ोसियों और प्रतिद्वंद्वियों की जासूसी तो खूब करता है, लेकिन जब अपनी बारी आती है तो उसके पसीने छूट जाते हैं। हाल ही में उसने अपने यहां छात्रों को हिदायत दी है कि वे खूबसूरत लड़कियों से दूर रहें। चीन के सुरक्षा मंत्रालय ने बीते दिनों सोशल मीडिया खाते वीचैट पर छात्रों को चेतावनी दी है। इसमे कहा गया है कि गोपनीय जानकारी हासिल करने के लिए कुछ एजंसियां उन्हें प्रलोभन दे सकती हैं।
उन छात्रों को विशेष रूप से चेतावनी दी गई है जो संवेदनशील डाटा तक अपनी पहुंच रखते हैं। यह चेतावनी चर्चा का विषय है। चीन ने यह कदम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रख कर उठाया है। उसने कहा कि ऐसे कुछ छात्रों को लुभाने के लिए विदेशी एजंसियां खूबसूरत युवतियों का प्रलोभन दे सकती हैं। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
पिछले दिनों चीन के सुरक्षा मंत्रालय ने छात्रों को आगाह करने के लिए वीचैट पर चेतावनी जारी की। इसमें छात्रों से कहा गया है कि खुफिया जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें कई तरीके से लुभाया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा कि हमें पता चला है कि विदेशी खुफिया एजंसियां युवा छात्रों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। वे युवाओं की इच्छा पूरी कर अपने मतलब की जानकारी हासिल करने के फेर में हैं।
दरअसल, चीन अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सतर्क है। वह संभावित जोखिम को पहले ही दूर कर लेना चाहता है। सिसे पहले भी उसने नागरिकों को चेतावनियां जारी की थी। इसी क्रम में जासूसी के कुछ मामले सामने आए थे। इस बार भनक लगी है कि देश के कुछ छात्रों को सुंदर लड़कियों का प्रलोभन देकर उन्हें फंसाया जा सकता है। ऐसे छात्रों को प्रभावित करने के लिए विदेशी खुफिया एजंसियों के एजंट स्वयं को विश्वविद्यालय के विद्वान बता कर चीनी छात्रों से संपर्क करते हैं।