जासूस डेस्क
नई दिल्ली। पुतिन गुस्से में हैं? क्या इसलिए कि ब्रिटेन के कुछ राजनयिक रूस में जासूसी कर रहे हैं? ऐसी खबर है कि रूस ने ब्रिटेन के छह राजनयिकों को जासूसी करने के आरोप में देश से निकालने का फैसला किया है। दरअसल, संघीय सुरक्षा सेवा ने छह राजनयिकों पर जासूसी करने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद रूसी सरकार ने इन राजनयिकों को दी गई मान्यता वापस लेने की कार्रवाई की।
रूस के इस कड़े कदम से ब्रिटेन के साथ उसके रिश्ते फिर तल्ख हो गए हैं। बताया जा रहा है कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इन राजनयिकों को निष्कासित कर दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक ये राजनयिक खुफिया जानकारी जुटाने के लिए विध्वंसकारी गतिविधियों में लिप्त थे। रूस ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की जब अमेरिका और ब्रिटेन ने चंद रोज पहले ही यूक्रेन को डेढ़ अरब डालर की मदद करने का संकल्प किया है।
इस पूरे मसले पर रूस स्थित ब्रिटेन के दूतावास ने कोई टिप्पणी नहीं की है। यह खबर पिछले दिनों रूस के सरकारी टीवी एफएसबी के हवाले से चली। इस सरकारी टेलीविजन का कहना है कि उसे इस मामले संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इस दस्तावेज से पता चलता है कि इसे ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के एक प्रभाग ने भेजा था।